आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का हुआ सफल परीक्षण

राजस्थान के जैसलमेर में आज भारतीय सेना और DRDO ने आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण किया जो कि पूरी तरह से सफल रहा। यह परीक्षण पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 राजस्थान के जैसलमेर में आज भारतीय सेना और DRDO ने आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण किया जो कि पूरी तरह से सफल रहा। यह परीक्षण पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया।

बताया जा रहा हैं कि आकाश मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। साथ ही ये मिसाइल जमीन से आसमान में वार करने में भी सक्षम है। परीक्षण सफल होने के बाद DRDO और आर्मी के अधिकारियों ने एक -दूसरे को बधाई दी।

बता दें कि भारतीय सेना ने अपनी हवाई सुरक्षा के लिए इस मिसाइल को तैयार किया है। इसके साथ ही ये मिसाइल दुश्मन का काल बनने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। यह मिसाइल प्रणाली विमान को 30 किमी दूर और 18,000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट कर सकती है। इतना ही नही ये मिसाइल दुश्मन को बचने की तैयारी करने तक का मौका भी नही देती। इसकी गति 2.5 मैक यानि 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

calender
27 April 2022, 12:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो