आम आदमी पार्टी के बाद बीजेपी का हिमाचल दौरा

आम आदमी पार्टी के हिमाचल दौरे के बाद अब बीजेपी ने अपने पांव हिमाचल में रख दिए हैं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे आज बीजेपी के द्वारा राजधानी शिमला में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया जिसके बाद तमाम नेताओं ने जनसभा को भी संबोधित किया गया

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आम आदमी पार्टी के हिमाचल दौरे के बाद अब बीजेपी ने अपने पांव हिमाचल में रख दिए हैं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे आज बीजेपी के द्वारा राजधानी शिमला में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया जिसके बाद तमाम नेताओं ने जनसभा को भी संबोधित किया गया

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हाल ही के चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। 4 राज्यों में हम फिर से स्थापित हुए हैं। मैं आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज धन्यवाद देता हूं। उनकी नीतियों ने, उनके कार्यक्रमों ने,गरीबों की, दलितों, वंचितों की चिंता की और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया है।

आगे उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर,और गोवा में फिर से सरकार हमारी है। अब हिमाचल और गुजरात की बारी है। हमें उस ओर बढ़ना है। उस ओर जाने के लिए हमें अभी से तैयारी करनी है।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, चार राज्यों में जीतकर चौका लगा है और भाजपा साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश जीतकर छक्का लगाने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत ज़ब्त हुई और हिमाचल प्रदेश में भी हर सीट पर जमानत ज़ब्त होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, भाजपा जिन चार राज्यों में थी उन चारों राज्यों में बड़ी बहुमत के साथ फिर वापस आई। विपक्षी दल कहते थे कि यहां रिवाज है 5 वर्षों के बाद बदलाव का। यहां परंपरा है सत्ता के परिवर्तन का। हमने उनसे कहा कि रिवाज और परंपरा बदल गई हैं।

calender
09 April 2022, 05:46 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो