आगामी विधानसभा चुनाव से पहले CM Kejriwal Gujarat में शुरू करेंगे मुफ्त बिजली अभियान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 जून को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वे टाउन हॉल में बैठक करेंगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 जून को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वे टाउन हॉल में बैठक करेंगे। आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात में बिजली की दरें देश में सबसे ज्यादा हैं और गांवों में इसकी आपूर्ति चौबीसों घंटे नहीं होती है। जिसके कारण किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली उपलब्ध नहीं होती है।

दिल्ली और पंजाब के बाद अब आप ने गुजरात में भी मुफ्त बिजली मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। बिजली अभियान को तेज करने के लिए आप नेता सभी जिला कलेक्टरों को मुफ्त बिजली के लिए आवेदन जमा करेंगे। इस अभियान को जन संवाद अभियान का नाम दिया जाएगा।

आप नेता गोपाल इटालिया ने कहा, आज देश में दिल्ली और पंजाब ही ऐसे राज्य हैं जो मुफ्त बिजली दे रहे हैं। गुजरात सरकार मुफ्त बिजली क्यों नहीं दे सकती? आप नेता ने कहा कि वर्तमान में दिल्लीवासियों को सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है, जबकि पंजाब सरकार 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है।

calender
14 June 2022, 07:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो