वोट बैंक की राजनीति को भाजपा ने दी टक्कर, देश को समझाया इसका नुकसानः PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर दिल्ली में वर्चुअल माध्यम के जरिए देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कि देश में सालों तक वोट बैंक की राजनीति की जाती रही है, जिसकी नीति थी, ‘कुछ लोगों को ही वायदे करो, ज्यादातर को तरसाकर रखो’।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर दिल्ली में वर्चुअल माध्यम के जरिए देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कि देश में सालों तक वोट बैंक की राजनीति की जाती रही है, जिसकी नीति थी, ‘कुछ लोगों को ही वायदे करो, ज्यादातर को तरसाकर रखो’।

पीएम ने कहा कि इस वोट बैंक की नीति के चलते देश में भ्रष्टाचार और भेदभाव बढ़ा और विकसित हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस वोट बैंक की राजनीति को टक्कर देकर देशवासियों को इसके नुकसान समझाने में सफल रही है। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक निष्ठा अंत्योदय में है। दलित, पिछड़े, गरीब, युवा और अब महिलायें भी आगे आकर भाजपा का विजय तिलक कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक या फिर राष्ट्रीय दृष्टिकोण दोनों से ही भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं के दायित्व लगातार बढ़ रहे है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व होना चाहिए कि भाजपा इकलौती पार्टी है जो देश को सजग कर रही है, सतर्क कर रही है।

विपक्ष की राजनीति पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वाली ये पार्टियां, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी कुछ नहीं समझतीं। पीएम ने कहा कि ऐसी पार्टियों से आज भी हमारे कार्यकर्ता अन्याय, अत्याचार और हिंसा के खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ लड़ रहे हैं।

calender
06 April 2022, 01:58 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो