Corona Updates: बीते 24 घंटे में मिले 2,483 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 15 हजार के पार

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं, 44 लोगों के मौत की भी खबर है। यह आंकड़ा बीते रविवार को 2,541 था। बीते दिन इसमें थोड़ी कमी देखी गई है हालांकि अब भी सक्रिय मामलों की संख्या 15 हजार के पार बनी हुई है। दिल्ली की बात करें तो बीते रविवार को 1,083 नए संक्रमण सामने आए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं, 44 लोगों के मौत की भी खबर है। यह आंकड़ा बीते रविवार को 2,541 था। बीते दिन इसमें थोड़ी कमी देखी गई है हालांकि अब भी सक्रिय मामलों की संख्या 15 हजार के पार बनी हुई है। दिल्ली की बात करें तो बीते रविवार को 1,083 नए संक्रमण सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 187 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

हालांकि इस मामले में केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकारों को सख्त दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस मामले पर गंभीरता बरतते हुए तमाम जरूरी कदम उठाने में लापरवाही न बरतें। गौरतलब हो कि बीते दिन झारखंड सरकार की ओर से स्कूलों में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। और इस तरह के कदम और भी कई राज्य सरकार उठा रही है।

calender
26 April 2022, 11:30 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो