score Card

Swati Maliwal: पुलिस को विभव कुमार की तलाश, 10 टीमें लगी काम पर

Swati Maliwal: सूत्रों ने बताया कि शिकायत में हमले के बारे में बताया गया जिसमें कहा गया है कि कुमार ने उसे थप्पड़ मारा, लात मारी, छड़ी से पीटा और पेट में मारा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांसद ने आरोप लगाया कि उन पर शारीरिक हमला किया गया, कई बार मारा गया, यहां तक ​​कि शरीर के नाजुक अंगों पर भी हमला किया गया. इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अब विभव की तलाश में जुट गई है. 

स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल चेकअप

स्वाति मालीवाल को गुरुवार (17 मई) रात 11 बजे दुर्व्यवहार और मुजफ्फरपुर मामले में इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया. यहां दोपहर तीन बजे तक मालवील का मेडिकल चेकअप हुआ. समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान उनके साथ लैबिटेंट रैंक की एक महिला मरीज भी मौजूद थी. 

दिल्ली पुलिस ने मलावील की मेडिकल जांच कराई है ताकि पता चल सके कि कहीं कोई चोट तो नहीं है. पूरे मामले को लेकर गुरुवार को मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. 

विभव की तलाश में 10 टीमें

पुलिस अब टाइमलाइन बनाकर पूरी घटना का क्रम बना रही है. पुलिस सीसीटीवी खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि विभव कहां हो सकता है. उसी के अनुरूप जांच आगे बढ़ेगी. आज महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक की रैली है, पुलिस को शक है कि विभव महाराष्ट्र चले गए हों. पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिनमें से चार टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं.

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. इस बयान के बाद अब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अपने बयान में स्वाति ने कहा "विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा, मेरे पेट पर हमला किया गया, इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया."

calender
17 May 2024, 07:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag