ओमिक्रोन को लेकर हाई रिस्क देशों से महाराष्ट्र आए 6 यात्री कोविड पॉजिटिव,

ओमिक्रोन को लेकर हाई रिस्क देशों से महाराष्ट्र आए 6 यात्री कोविड पॉजिटिव,

Lalit Hudda
Lalit Hudda

ओमिक्रॅान वैरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका और बाकी जोखिम वाले देशों से महाराष्ट्र पहुंचे 6 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं । बडी खबर यह है कि अभी तक उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नए वेरिएंट के चलते इन लोगों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मगंलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट्स ट्रेसिंग भी की जा रही है.। दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों से आए ये व्यक्ति मुंबई महानगर पालिका, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भयंदर और पुणे नगर निगम सीमाओं में मिले हैं। नाइजीरिया से पहुंचे 2 यात्री पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवाड़ निगम क्षेत्र में मिले हैं।

READ MORE कोरोना का नया ओमिक्रोन वेरिएंट अब तक 15 देशो में फैला

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के तमाम देशों की नींद उड़ा दी है. कोरोना का यह ओमिक्रॉन वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया लेकिन अब तक 16 देशों में इसने दस्तक दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसको लेकर चिंता जताई है ।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 26 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में सामने आये कोरोना वायरस के नये वेरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया था।

.
calender
01 December 2021, 05:46 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो