कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के तीस से अधिक जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के तीस से अधिक जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद

Lalit Hudda
Lalit Hudda

श्रीनगर में बुधवार को हुई मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद गुरुवार को तीस के करीब स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अधिकारियों ने यह कदम हिंसक प्रदर्शन भड़कने की आशंका के चलते उठाया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला था कि कुछ असामाजिक तत्व इस मुठभेड़ के बाद वीडियो प्रचारित कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन सुरक्षा बलों ने संयम बरतते हुए उन्हें हल्के प्रतिरोध के बाद वापस भेज दिया।

read more: अवैध वसूलीः परमबीर सिंह से मुंबई पुलिस ने शुरू की पूछताछ

गुरुवार को जिन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई है। इसी बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय आतंकी के मारे जाने के विरोध में श्रीनगर का डाउनटाउन इलाका गुरूवार को पूर्ण बंद रहा। इस दौरान यातायात की आवाजाही कम होने के बावजूद शहर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में व्यवसाय और दुकानें बंद हैं। बुधवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रामबाग इलाके में टीआरएफ के कमंडर मेहरान यासीन शल्ला व उसके दो साथियों को एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

.
calender
25 November 2021, 11:56 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो