मेघालयः टीएमसी नेता समेत चार विधायक भाजपा में शामिल

पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के विधायक एचएम सांगपलियांग और अन्य तीन विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भापजा) में शामिल हो गए है। विधायक सांगपालियांग ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए जब बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय के दौरे पर है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के विधायक एचएम सांगपलियांग और अन्य तीन विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भापजा) में शामिल हो गए है। विधायक सांगपालियांग ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए जब बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मेघालय के दौरे पर है।

भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में सांगपलियांग के अलावा नेशनल पीपल्स पार्टी के फरलिन, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा है। मेघालय में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है इससे पहले ही राज्य में यह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। आगमी चुनाव में भाजपा को काफी फायदा हो सकता है।

इससे पहले पिछले महीने ही सांगपलियांग, फरलिन, बेनेडिक मारक ने विधानसभा अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा दिया था। इन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद से ही माना जा रहा था कि ये जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघायल के दौरे पर है। उन्होंने मंगलवार को शिलॉन्ग में टीएमसी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित किया था। अपने संबोधन में सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने मेघालय और पूर्वोत्तर के राज्यों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि टीएमसी चाहती है कि मेघालय के धरती पुत्र राज्य में शासन करें।

calender
14 December 2022, 03:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो