आयुष निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को गुजरात के गांधीनगर में 'वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को गुजरात के गांधीनगर में 'वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे।

आयुष मंत्रालय ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में पारंपरिक दवाओं और प्रणालियों को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की भागीदारी होगी।

सम्मेलन में पांच पूर्ण सत्र, आठ परिचर्चा, छह कार्यशालाएं और दो संगोष्ठी आयोजित होगीं। इसके अलावा 90 प्रख्यात वक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 100 प्रदर्शक उपस्थित रहेंगे। दूतावासों, उद्योगों और शीर्ष कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधि और राजनयिक भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य भारत को विश्व में वैश्विक आयुष केंद्र के रूप में बनाने के लिए निवेश आकर्षित करना है।

calender
16 April 2022, 04:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो