पहले से ज्यादा घातक, पिनाका-ईआर गरजाने के लिए हुआ तैयार

पहले से ज्यादा घातक, पिनाका-ईआर गरजाने के लिए हुआ तैयार

Lalit Hudda
Lalit Hudda

चीन और पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने शनिवार को एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के सफल होने के बाद यह स्वदेशी मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। इसे डीआरडीओ की पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (ARDE) लैब और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (HEMRL) ने मदद से डिजाइन किया है।

READ MORE : उत्तराखंड: शीतकालीन सत्र की हंगामा के साथ शुरुआत

पिनाका ईआर उस पिनाका सिस्‍टम का अपग्रेडेड वर्जन है, जो पिछले दशक से भारतीय सेना के पास सेवा में है। इस सिस्‍टम को मारक क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए विकसित किया गया है। इसके साथ ही एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम किया जा रहा है।

पिनाक पहले 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागने वाला मिसाइल लॉन्चर सिस्टम था। इसकी मारक क्षमता 38 किलोमीटर तक थी, लेकिन अपग्रेड होने के बाद यह 44 सेकेंड में ताबड़तोड़ 72 रॉकेट दाग सकता है। वहीं यह 75 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना लगा सकने में भी सक्षम है। 

.
calender
11 December 2021, 08:06 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो