भारत मे कोरोना वैक्सीन का टीका 109 करोड़ ज्यादा लोगों को लगा

भारत मे कोरोना वैक्सीन का टीका 109 करोड़ ज्यादा लोगों को लगा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

अब तक भारत देश मे कोरोना वैक्सीन का आकडा़ 109 करोड़ से पार हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को भारत में कोरोना वैक्सीन का 109 करोड़ से पार हो गया है। भारत मे कुल 109,02,63,665 टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत सरकार हर तरह से प्रावधान कर रही है।

READ MORE: 24 घंटों में कोरोना के 10,126 नए मामले आए


बता दे कोविड पॉजिटिव मरीज 262 दिन मे सबसे कम 1,42,826 मिले है। जिसमें कुल मामलो का 0.42 परसेंट है।
कोरोना वैक्सीन 109.10 करोड़ टीका लगा है। इनमे 34.73 करोड़ लोगो का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, जबकि 74.36 करोड़ लोगों को पहला टीका लगा है। कोरोना के भय मे अब लोगों के मन मे सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे है।

.
calender
09 November 2021, 08:49 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो