score Card

दिल्ली शराब घोटाले से लेकर केजरीवाल के जेल से बाहर आने तक की पढ़ें पूरी डिटेल्स

Delhi Liquor Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से पहले कहा कि हम 1 जून तक जमानत दे रहे हैं. मगर सीएम अरविंद केजरीवाल बाहर रहकर भी सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे. पढ़ें अब तक की पूरी रिपोर्ट.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज यानी 10 मई को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल आने वाले 1 जून तक जेल से बाहर रहेंगे. इसके बाद सीएम केजरीवाल को 2 जून तक कानून के हाथों खुद को सरेंडर करना होगा.

बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को ईडी ने केजरीवाल के जमानत को लेकर विरोध जताया था. ईडी का कहना था कि एक राजनेता किसी भी हालात में विशेषाधार का दावा नहीं कर सकता है. अपराध करने वाले हर व्यक्ति को कानून हिरासत में लेकर जेल में बंद सकता है. बीते 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.

तो चलिए आपको बताते हैं आबकारी नीति से लेकर अब तक की पूरी कहानी.

1- साल 2021 के नवंबर में पहली बार दिल्ली सरकार ने नई उत्पाद नीति पेश की थी.

2- साल 2022 के जुलाई में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नीति निर्माण और कार्यान्वयन में कथित तौर पर केंद्रीय जांच की मांग की गई थी.

3- साल 2022 के अगस्त में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अनियमितताओं के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया. 

4- साल 2022 के सितंबर में दिल्ली सरकार ने उत्पाद शुल्क नीति को समाप्त किया.

5- साल 2023 के अक्टूबर में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को पेश होने के लिए एक समन भेजा, जिसमें पेश होने की तारीख 2 नवंबर थी.

6- 2023 के दिसंबर में ईडी ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा जिसकी तारीख 21 दिसंबर और दूसरा 3 जनवरी था. 

7-  इसके बाद अरविंद केजरीवाल को एक और समन 18 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा भेजा गया. 

8- ईडी द्वारा बार-बार समन भेजने के बाद भी जब सीएम पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तो सीएम केजरीवाल के खिलाफ 3 फरवरी 2024 को मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया. 

9-  7 फरवरी को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को ईडी की शिकायत पर समन भेजा.

10- मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के लिए तीन तारीख 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को उपस्थित होने के लिए समन भेजा.

11- 7 मार्च 2024 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक और समन केजरीवाल के खिलाफ जारी किया.

12- 15 मार्च 2024 को कोर्ट ने समन का पालन न करने पर सीएम केजरीवाल पर कार्रवाई करने की बात कही.

13- वहीं 16 मार्च 2024 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन न लेने की शिकायत पर जमानत दे दी.

14- 21 मार्च 2024 को दिल्ली हाई कोर्ट ने समन पर चुनौती देने वाली याचिका पर सुरक्षा देने से इनकार कर दिया, फिर क्या था कुछ देर बाद ही ईडी ने अपनी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को हिरासत में ले लिया.

15-  9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

16- 10 अप्रैल को सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने पर दिल्ली हाई कोर्ट को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

17- जहां सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर चुनौती देने वाली सीएम की याचिका पर जवाब मांगा.

18- 24 अप्रैल को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को विश्वास दिलाया कि सीएम केजरीवाल शराब घोटाला मामले में दोषी हैं.

19- 27 अप्रैल को सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मेरी गिरफ्तारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के साथ संघवाद पर आधारित लोकतंत्र पर हमला है.

20- 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को कहा कि वह अपना पक्ष दर्ज नहीं कराने के आधार पर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दे सकते हैं.

21- 3 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए उनकी अंतरिम जमानत पर कोर्ट विचार कर सकती है.

22- 8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत को लेकर फैसला 10 मई तक अपने पास रख लिया.

23- वहीं 10 मई यानी आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत देते हुए जेल से रिहा कर दिया गया है. जबकि आने वाले 2 जून को सीएम को खुद कानून के हाथों आत्मसमर्पण करना होगा. 

calender
10 May 2024, 09:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag