Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,660 नये मरीज मिले

बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,660 नये मरीज मिले।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

Corona Update: देश में कोरोना संक्रमित (Covid-19) लोगों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह सात बजे तक कोरोना संक्रमित 1,660 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,349 रही। कोरोना संक्रमित 4100 मरीजों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) से पिछले कुछ महीनों में हुई मौत के आंकड़ों में 4007 मौत को जांच के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 80 हजार, 436 हो गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस (corona virus) के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 16 हजार, 741 तक आ पहुंची है। दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत है।

आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक बीते 24 घंटे में 06 लाख, 58 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 63 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

calender
26 March 2022, 12:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो