पूर्व जज ने पूछी 'ममता की कीमत', EC के पास पहुंची TMC
Lok Sabha Election 2024: पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के 'ममता बनर्जी पर आपकी कीमत क्या है' टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है.

Lok Sabha Election 2024: हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. हाल ही में उन्होंने ममता को लेकर एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसपर बवाल छिड़ गया है. उन्होंने ममता से पूछा था कि "ममता बनर्जी की कीमत" क्या है. इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग का रुख किया है.
''ममता की कीमत क्या है''
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए अभिजीत गंगोपाध्याय के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कथित तौर पर पूछा कि "ममता बनर्जी की कीमत" क्या है. उन्होंने यह टिप्पणी बुधवार को पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में एक चुनावी रैली में की थी. उन्होंने कहा कि "तृणमूल का कहना है कि रेखा पात्रा (भाजपा की संदेशखाली उम्मीदवार) को 2000 में खरीदा गया था तो, ममता बनर्जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख?"
TMC की आपत्ति
इस बयान के सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने राजनेता की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. पार्टी ने दावा किया कि एक महिला मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा ''यह शर्मनाक है कि एक पूर्व न्यायाधीश जो अब भाजपा उम्मीदवार है, एक महिला मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है. यह भाजपा की गारंटी है कि भाजपा शासन में महिलाओं का इस तरह से अपमान किया जाएगा'.'
BJP ने बताया फर्जी
कथित टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है. हालांकि, भाजपा ने कहा कि यह क्लिप फर्जी है. पार्टी ने कहा कि टीएमसी ऐसे फर्जी वीडियो से बीजेपी को बदनाम करना चाहती है. अभिजीत गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल के तमलुक से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


