score Card

Year Ender 2025: सड़क पर विरोध से लेकर वोट की चोट तक, इस साल दुनिया के किन-किन देशों में बदली सत्ता

साल 2025 अब खत्म होने वाला है, और ग्लोबल पॉलिटिक्स के मामले में यह एक उथल-पुथल भरा साल रहा है. कुछ जगहों पर, लोगों के विरोध प्रदर्शनों ने सरकारों को गिरा दिया, जबकि दूसरी जगहों पर, लोकतांत्रिक चुनावों के ज़रिए सत्ता बदली. कई देशों में चुनाव शांतिपूर्ण रहे, लेकिन कुछ इलाकों में हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक अस्थिरता भी देखी गई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: साल 2025 अब अपने आख़िरी पड़ाव पर है और वैश्विक राजनीति के लिहाज़ से यह वर्ष काफी उथल-पुथल भरा रहा. कहीं जनता के विरोध ने सरकारें गिरा दीं, तो कहीं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव हुए और सत्ता बदली. कई देशों में चुनाव शांतिपूर्ण रहे, जबकि कुछ जगहों पर हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक अस्थिरता भी देखने को मिली. साल 2025 ने एक बार फिर साबित किया कि लोकतंत्र की राह हर देश में एक जैसी नहीं होती.

इस साल अफ्रीका से लेकर यूरोप, एशिया और अमेरिका तक कई देशों में चुनाव हुए या सत्ता परिवर्तन देखने को मिला. आइए नजर डालते हैं उन प्रमुख देशों पर, जहां 2025 में चुनाव या राजनीतिक बदलाव सुर्खियों में रहे.

तंजानिया और नेपाल: चुनाव के साथ हिंसा और विरोध

तंजानिया में 20 अक्टूबर 2025 को आम चुनाव हुए, जिसमें सामिया सुलुह हसन दूसरी बार राष्ट्रपति चुनी गईं. हालांकि, चुनाव के बाद देश में हिंसा भड़क उठी और करीब 700 लोगों की मौत का दावा किया गया. दूसरी ओर नेपाल में युवाओं के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. हालात इतने बिगड़े कि मौजूदा सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ी और देश में राजनीतिक संकट गहरा गया.

कैमरून, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सत्ता की वापसी

कैमरून में 12 अक्टूबर 2025 को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पॉल बिया ने एक बार फिर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की. कनाडा में 28 अप्रैल को हुए संघीय चुनाव में लिबरल पार्टी ने जीत हासिल की और मार्क कार्नी दोबारा प्रधानमंत्री बने. ऑस्ट्रेलिया में 3 मई 2025 को हुए चुनाव में लेबर पार्टी की जीत के साथ एंथनी अल्बनीज ने फिर प्रधानमंत्री पद संभाला.

यूरोप में चुनावी हलचल

जर्मनी में 23 फरवरी 2025 को चुनाव हुए, जहां क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने 20.8 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की. बेलारूस में 26 जनवरी को हुए चुनाव में अलेक्जेंडर लुकाशेंको लगातार सातवीं बार राष्ट्रपति बने. हालांकि, इन चुनावों की निष्पक्षता को लेकर सवाल भी उठे.

एशिया और लैटिन अमेरिका की तस्वीर

जापान में जुलाई 2025 में निचले सदन के चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीपी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद प्रधानमंत्री शिगेरु इशीबा ने इस्तीफा दे दिया. बाद में साने ताकाइची को नया प्रधानमंत्री चुना गया. अर्जेंटीना में इस साल मिडटर्म चुनाव हुए, जिसमें राष्ट्रपति जाविएर मिलेई की पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की.

जहां चुनाव टले या नतीजों का इंतजार

मिस्र में नवंबर 2025 में दो चरणों में चुनाव हुए, लेकिन अब तक नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. फिलीपींस में मई में मिडटर्म चुनाव हुए, जबकि आम चुनाव 2028 में होंगे. अमेरिका में भले ही चुनाव 2024 में हुए हों, लेकिन जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वहीं, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी इस साल चुनाव नहीं हुए और अब फरवरी 2026 में आम चुनाव होने की संभावना है.

calender
17 December 2025, 04:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag