मणिपुर में लंबे समय बाद आया है शांतिकालः अमित शाह

मणिपुर में लंबे समय बाद आया है शांतिकालः अमित शाह

Lalit Hudda
Lalit Hudda

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री बिरेन सिंह की जोड़ी के नेतृत्व मणिपुर में बहुत समय बाद शांतिकाल आया है और मणिपुर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी ने सारे वादे पूरे किए हैं कि अब कोई हड़ताल, बंद और ब्लॉकेड नहीं होगा। एक समय में मणिपुर में कई हथियारबंद समूह आतंक फैलाते थे और कई मामलों में शासन भी उनके साथ लिप्त होता था।

READ MORE:गृह मंत्रालय के सामने TMC सांसदों का विरोध प्रदर्शन

शाह ने वर्चुअल माध्यम से मणिपुर में रानी गैदिनलिउ आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानी मां गैदिनलिउ आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के भूमिपूजन का अवसर मुझे मिला है और ये एक ऐसा पवित्र काम है जिसके माध्यम से सैकड़ों सालों तक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का जज़्बा, देशभक्ति और उनके कार्यों की सुगंध आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचेगी।

शाह ने कहा कि मणिपुर के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने प्रदेश में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर अपने देश का परचम ऊंचा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार के माउंट हैरियट पर मणिपुर के महाराजा कुलचंद्र सिंह और उनके साथियों को वहां सालों तक कैद रखकर कालापानी की सजा दी गई। आजादी के आंदोलन में मणिपुर के महाराजा कुलचंद्र सिंह ने अपने साहस व पराक्रम से पूर्वोत्तर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की शुरूआत की जिसके लिए उन्हें काला पानी की सजा भी हुई। उनकी स्मृति में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर करके महाराजा कुलचंद्र सिंह और मणिपुर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजलि देने का काम किया गया है।

.
calender
22 November 2021, 11:40 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो