PM Modi ने की इजरायली प्रधानमंत्री से बात, यूक्रेन और द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन की स्थिति समेत हाल ही के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आपसी द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं की समीक्षा की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन की स्थिति समेत हाल ही के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आपसी द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट के कोविड-19 से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा पीएम मोदी ने हाल ही में इजरायल में हुए आतंकवादी हमलों में लोगों की जान जाने पर अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने बेनेट के जल्द से जल्द भारत आगमन और स्वागत के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की।

3से 5 अप्रैल को इजरायल के प्रधानमंत्री को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आना था। लेकिन बेनेट के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी यह यात्रा रद्द कर दी गई। बतौर प्रधानमंत्री के तौर पर बेनेट की यह पहली भारत यात्रा थी।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे हो गए हैं। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान भारत और इजरायल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक साझेदारी और बढ़ाया था।

Topics

calender
04 April 2022, 08:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो