राष्ट्रपति दो दिवसीय कानपुर दौरे के बाद दिल्ली रवाना, निष्ठा के साथ पुलिस बल ने संभाली सुरक्षा

राष्ट्रपति दो दिवसीय कानपुर दौरे के बाद दिल्ली रवाना, निष्ठा के साथ पुलिस बल ने संभाली सुरक्षा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय नगर प्रवास के बाद गुरुवार को दिल्ली के लिये रवाना हो गये। उनकी सुरक्षा के लिये कई जनपदों से आया फोर्स भी कार्यक्रम के दौरान अपनी ड्यूटी सकुलशन सम्पन्न होने के बाद रवाना हो गया।

READ MORE: अगले महीने लाॅन्च होगा मोटो का G51, क्या हो सकते हैं फीचर!

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के दौरे पर अपने विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट आए थे। यहां से अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद गुरुवार को वापस दिल्ली के लिये रवाना हो गये। इधर, सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स भी कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने के बाद अपने-अपने जनपदों को वापस लौट गया।

सुरक्षा में तैनात रहा फोर्स-

माननीय राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बाराणसी, हरदोई, प्रयागराज, झांसी, कौशांबी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली आदि जनपदों से आए फोर्स में 10 IPS, 12 DCP, 25 DSP, 70 इंस्पेक्टर, 200 SP, 1200 आरक्षी और 05 कंपनी पीएसी तैनात किये गये थे।

.
calender
25 November 2021, 01:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो