पुतिन और मोदी की 6 दिसंबर को शिखरवार्ता

पुतिन और मोदी की 6 दिसंबर को शिखरवार्ता

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच 21वीं शिखर वार्ता नई दिल्ली में 6 दिसंबर को आयोजित होगी। वार्ता के बाद दोनों देशों की ओर से संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को शिखरवार्ता के संबंध में मीडिया को बताया कि 6 दिसंबर को भारत और रूस के बीच राजनयिक विचार-विमर्श होगा।

read more: भारत में 79.16 करोड़ लोगों ने कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लीः स्वास्थ्य मंत्रालय

शिखरवार्ता से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर रूप के विदेश मंत्री लावरोव के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों देशों के रक्षामंत्री रक्षा सहयोग संबंधी अंतर सरकारी आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद टू प्लस टू वार्ता प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। टू प्लस टू वार्ता प्रक्रिया पहली बार भारत और रूस के बीच हो रही है।

.
calender
02 December 2021, 01:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो