दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर रहा केंद्र

दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कश्मीर घाटी में शाम लगभग 8 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप विज्ञान के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रहा। रिक्टर स्केल  पर इसकी तीव्रता 5.9 रही और यह रात 7.55 पर आया। फिलहाल अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए।

बता दें कि इससे पहले रविवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि रविवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

calender
05 January 2023, 08:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो