किसानों के नाम पर योजनाएं बनाकर भूलने का वक्त चला गयाः नड्डा

किसानों के नाम पर योजनाएं बनाकर भूलने का वक्त चला गयाः नड्डा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर योजनाएं बनाने का वादा करके भूल जाने का समय अब खत्म हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण किया। नड्डा ने ट्वीट कर 43 वर्षों से लंबित 9,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों को सिंचाई के लिए पानी व 6,200 गांवों के करीब 29 लाख किसान भाइयों को लाभ मिलेगा।

ALSO READ: सरयू नहर परियोजना: मोदी ने मंच से दी CDS रावत को श्रद्धांजलि, अखिलेश पर कसा तंज

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान भाइयों के नाम पर योजनाएं बनाने का वादा करके भूल जाने वाला समय, अब खत्म हो चुका है। आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन करके जनता को उसका लाभ सुनिश्चित करा रही है। योगी सरकार जन-जन की सरकार है और जनकल्याण के लिए समर्पित है।

.
calender
11 December 2021, 10:09 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो