BSF जवानों के साथ मुठभेड़ में, दो तस्कर ढेर

BSF जवानों के साथ मुठभेड़ में, दो तस्कर ढेर

Lalit Hudda
Lalit Hudda

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश की तरफ से कुछ तस्कर प्रातः काल 3 बजे भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे। जब तस्करों को रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया। आखिरकार बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी।

READ MORE: श्रीनगरः मुठभेड़ में आतंकी ढेर, AK-47 राइफल भी बरामद

असल में बांग्लादेश की तरफ से कुछ बदमाश भारत में प्रवेश करके यहां से जानवरों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

BSF ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। बचाव के लिए बीएसएफ को गोलीबारी करनी पड़ी दो बांग्लादेशियों तस्करों की मौत हुई है। 

.
calender
12 November 2021, 07:42 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो