Weather Update: पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत, जानिए मौसम का ताजा हाल

देश में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि लोगों को अभी आफत की बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि लोगों को अभी आफत की बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 147 सड़कें ठप हो गई है। इसके अलावा 475 बिजली ट्रांसफर व 50 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। यहां जोरदार बारिश की वजह से तबाही का मंचर नजर आ रहा है।

वहीं मध्य प्रदेश में कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से हालात खराब है। MP में सड़के दरिया में तब्दील हो गई है। बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही इन इलाकों में NDRF की टीमें और प्रशासन साथ मिलकर राहत-बचाव का कार्य कर रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

calender
24 August 2022, 01:29 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो