सहारनपुर में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- 'कोई शक्ति के सामर्थ्य को चुनौती दे सकता है क्या'

Lok Sabha Election 2024: आगामी आम चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार करने के लिए रैली कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी और राजस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा 'कोई शक्ती के सामर्थ्य को चुनौती दे सकता है क्या'.

JBT Desk
JBT Desk

 

Lok Sabha Election 2024: आगामी आम चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार करने के लिए रैली कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी और राजस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा 'कोई शक्ती के सामर्थ्य को चुनौती दे सकता है क्या'.

पीएम मोदी ने शनिवार को यूपी रैली में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को लेकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही विपक्ष पर तंज कसते हुए 'कमीशन' लेने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि बीजेपी 'कमीशन' के लिए काम नहीं करती.

सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "अनुच्छेद 370 को हटाना हमारा मिशन रहा है और यह मिशन पूरा भी हुआ है। कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके, मोदी ने वह पत्थर उठाया और विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण शुरू किया।" आज हर भारतीय कहता है, 'नीयत सही तो नतीजे सही'। बीजेपी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करती है, हम चाहते हैं कि हमारी नीतियां हर किसी तक पहुंचे और इसके लिए हमने 10 साल से काम किया है 100% लाभ होना चाहिए, यह असली धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो