अजित पवार की मौत के 24 घंटे में ही सुनेत्रा को मिला डिप्टी CM का प्रस्ताव! प्रफुल्ल पटेल भुजबल ने की मुलाकात

प्लेन दुर्घटना का शिकार हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के 24 घंटे के अंदर एक खास मुलाकात की गई. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम पद के साथ-साथ एनसीपी की कमान पर भी चर्चा हुई.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद प्लेन क्रैश में निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की डिप्टी सीएम बन सकती हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे ने सुनेत्रा से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव दिया जाएगा.

अजित पवार का प्लेन क्रैश हादसा

28 जनवरी 2026 को सुबह मुंबई से बारामती जा रहे अजित पवार का लर्नजेट 45 क्रैश हो गया. वे 5 फरवरी को जिला परिषद चुनावों के लिए रैलियां करने जा रहे थे. लैंडिंग के दौरान विमान नियंत्रण खो बैठा, रनवे से उतरकर खेत में गिरा और आग का गोला बन गया. 

हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हुई. जिसमें सुरक्षाकर्मी विदीप जाधव, पायलट सुमित कपूर और शंभवी पाठक, क्रू मेंबर पिंकी माली का नाम है. दुर्घटना के दौरान विमान पूरी तरह जल गया. जांच में पायलट त्रुटि या खराब मौसम का संदेह बताया जा रहा है. AAIB की टीम लगातार जांच कर रही है

सुनेत्रा पवार की राजनीतिक भूमिका

सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं. वे 1985 में अजित पवार से शादी के बाद राजनीति में सक्रिय हुईं. वे 2024 लोकसभा चुनाव में बारामती से लड़ीं, हालांकि हार गईं, लेकिन राज्यव्यापी पहचान बनी. वे महिलाओं के समूहों और कल्याण कार्यक्रमों से जुड़ी रहीं.

मुलाकात में डिप्टी सीएम पद के अलावा एनसीपी की कमान पर भी चर्चा हुई. प्रफुल्ल पटेल अध्यक्ष बन सकते हैं. वे सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर बात करेंगे. एनसीपी के साथ विलय की संभावना भी है. सुनेत्रा अजित की बारामती सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

अजित पवार का अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार 29 जनवरी को बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शरद पवार, सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेता मौजूद रहे. सुनेत्रा अंतिम संस्कार में भावुक दिखीं. महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक लागू किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag