score Card

भारत ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है... CDS अनिल चौहान बोले- पाकिस्तान में 300 KM अंदर तक किया टारगेट

CDS जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई 'रेड लाइन' बताते हुए कहा कि अब देश प्रॉक्सी वॉर नहीं सहेगा. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हमले का जवाब अब उसकी ही भाषा में दिया जाएगा.

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शांग्री-ला डायलॉग सिक्योरिटी समिट में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई ने आतंकवाद के खिलाफ एक नई ‘रेड लाइन’ तय कर दी है, जिसे अब दुश्मन देशों को समझना ही होगा.

जनरल चौहान ने स्पष्ट किया कि भारत अब प्रॉक्सी वॉर नहीं सहेगा और दुश्मन की हर हरकत का जवाब उसी की भाषा में दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस ऑपरेशन से पाकिस्तान ने सबक लिया होगा और आगे से ऐसी हरकतों से बाज आएगा.

ऑपरेशन सिंदूर ने बदला भारत का रुख

CDS जनरल चौहान ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को उस हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था. इस ऑपरेशन के तहत, भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. इसके बाद, पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का जवाब भी इसी ऑपरेशन के तहत दिया गया.

भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन

जनरल चौहान ने बताया कि हम 300 किलोमीटर अंदर तक बेहद सटीकता से निशाना साधने में सक्षम रहे. पाकिस्तान के एयरबेस और उसके बुनियादी ढांचे पर हमला हमारी एयर डिफेंस की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने इस दौरान अन्य मित्र देशों की स्वदेशी प्रणालियों और प्लेटफॉर्म्स का भी सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

CDS चौहान ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत नई ‘रेड लाइन’ खींच दी है. मुझे उम्मीद है कि इस विशेष ऑपरेशन से हमारे दुश्मन देश सबक लेंगे और समझेंगे कि भारत की सहनशीलता की सीमा कहां तक है.

अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, सीधे युद्ध का जवाब

जनरल चौहान ने सख्त शब्दों में कहा कि हम पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से इस प्रॉक्सी वॉर को झेल रहे हैं. अब समय आ गया है इसे खत्म करने का. हमने बहुत कुछ खोया है और अब भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करेगा.

पाकिस्तान के दावों को बताया झूठ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा 6 भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे को CDS चौहान ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी भारतीय पायलट सुरक्षित वापस लौट आए और दुश्मन पर बढ़त अब भी भारत के पास है.

calender
01 June 2025, 12:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag