score Card

दिल्ली के द्वारका डीपीएस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन अलर्ट, जांच शुरू

दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को ईमेल से बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल को तुरंत खाली कराया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bomb Threat: सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम धमकी वाला ईमेल मिलने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल ने तत्काल सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर परिसर की गहन जांच कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, डीपीएस द्वारका के अलावा मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4, द्वारका) और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका) को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले. एक अभिभावक ने बताया कि हमें स्कूल से बच्चों को वापस ले जाने का संदेश मिला था. उन्होंने कारण नहीं बताया. आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली में शासन के चारों इंजनों को नियंत्रित करती है, फिर भी हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag