तितिक्षा पब्लिक स्कूल में स्के मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का शानदार आयोजन, 430 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Delhi News: 10 दिसंबर 2023 को  तितिक्षा पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल/इंटर क्लब स्के मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023-24 में केंद्रीय स्थान प्राप्त किया.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Delhi News: दिल्ली के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में स्के मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसका समापन 10 दिसंबर 2023 को रहा, जिसमें इंटर स्कूल/इंटर क्लब ने स्के मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023-24 में केंद्रीय स्थान प्राप्त किया. इसमें आए 9 जनपदों के 430 प्रतिभागियों को एक युद्धक्षेत्र में उतारा गया. इस घड़ी को सुंदर सफलता में परिणामित होने का साक्षात्कार किया गया. जिसने क्षेत्र भर से आए मार्शल आर्ट्स प्रेमियों को एक साथ मिलाया.

titiksha
ट्रॉफ़ियों के साथ प्रतिभागी छात्र

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मभूषण महाबली सतपाल और मुख्य आमंत्रित लव सहरावत ने इस घड़ी को उनके उपस्थिति से समृद्धि दी. दोनों महान व्यक्तियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और उन्होंने योग्य विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया. इस घड़ी का चर्चित हिस्सा था.

हर्षिता कौशिक की सम्मान सूची जो स्के मार्शल आर्ट्स जगत में एक अद्भुत शक्ति हैं. 6वीं डैन की काली पट्टी के साथ उनके पास 37वे राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक है और उन्होंने तीन बार अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं. कौशिक को महान उपलब्धियों और खेल के प्रति उनके योगदान की पहचान के लिए प्रतिष्ठान वन रैंक 1 प्लेयर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

titiksha
प्रोग्राम की तस्वीर

वहीं अन्य प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले में मास्टर करण दत्त भी थे, जिन्होंने 7वीं डैन के साथ काली पट्टी प्राप्त की. मिस सुमन रुलानिया, जो 5वीं डैन के साथ सम्मानित की गई थी. इसी के साथ मिस दृष्टि मलिक, जो 1 वीं डैन के साथ पहचानी गई थीं. ये पुरस्कार इन मार्शल आर्टिस्ट्स की समर्पण और कुशलता को दर्शाते हैं, उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को चिह्नित करते हैं.

एक महत्वपूर्ण घोषणा में बताया गया ये सभी विजेता खिलाड़ी 24वें राष्ट्रीय स्केमार्शल आर्ट चैंपियन शिप जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे.

calender
11 December 2023, 08:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो