Lok Sabha Election 2024: भरुच से चुनाव लड़ेंगे आप MLA चैतर वसावा, केजरीवाल ने किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: इस साल में अब लोकसभा का चुनाव होने वाला है इसको लेकर अब सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरुच सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Lok Sabha Election 2024: इस साल में अब लोकसभा का चुनाव होने वाला है इसको लेकर अब सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरुच सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

उन्होंने रैली को संबोधिक करते हुए कहा कि भरुच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा चुनाव लड़ेगे. यह घोषणा ऐसे समय में जब इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है.

आपको आगे बताते चले की यह पहला मौका नहीं है जब इंडिया गठबंधन ने किसी दल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया हो. इससे पहले जनता दल युनाइटेड ने अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुचि तंगुक को टिकट दिया था. 

गुजरात के भरुच में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेत्रंग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, यह आदिवासी समुदाय के सम्मान की लड़ाई है. हमें देने की जरूरत है भाजपा को स्पष्ट संदेश है कि यह अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज मैं घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चैतर वसावा भरूच सीट से चुनाव लड़ेंगे.''
 

calender
07 January 2024, 07:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो