Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट – LoC पर आधी रात को बरसाईं गोलियां, नागरिकों को बनाया निशाना
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रात के अंधेरे में नागरिकों को निशाना बनाया. गोलाबारी में कई घरों और इमारतों को नुकसान हुआ लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन की चौकियों को तबाह कर दिया. क्या पाकिस्तान की ये हरकतें भारत के लिए नई चुनौतियां पैदा करेंगी?

LoC Under Fire: पाकिस्तान एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला उरी और अखनूर जैसे इलाकों में आधी रात को नागरिक इलाकों पर गोलाबारी शुरू कर दी. बिना किसी उकसावे के की गई इस गोलीबारी में मोर्टार और तोपों का इस्तेमाल किया गया.
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनकी कई चौकियों को तबाह कर दिया गया. भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई में दुश्मन पक्ष के कई सैनिकों के हताहत होने की खबरें सामने आ रही हैं.
'ऑपरेशन सिंदूर' बना पाकिस्तान की बेचैनी की वजह
दरअसल, कुछ ही दिन पहले भारत ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ढांचे को मिसाइलों से निशाना बनाया गया. इस सटीक हमले के बाद पाकिस्तान की तिलमिलाहट साफ दिखाई दे रही है. इस ऑपरेशन के जवाब में पाकिस्तान ने नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. करनाह इलाके में आधी रात के बाद शुरू हुई गोलाबारी ने आम लोगों को बुरी तरह डरा दिया. ज़्यादातर लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित इलाकों या भूमिगत बंकरों में छिपने को मजबूर हो गए.
13 नागरिकों की मौत, 57 घायल – सबसे बड़ा हमला बीते वर्षों में
अधिकारियों के मुताबिक, यह बीते वर्षों का सबसे तीव्र मोर्टार हमला है. इस हमले में 13 लोगों की जान गई, जिनमें चार बच्चे और एक भारतीय सैनिक शामिल हैं, जबकि 57 लोग घायल हुए हैं. गोलाबारी से घर, वाहन, दुकानें और एक गुरुद्वारा तक क्षतिग्रस्त हो गया. पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है. कई गांवों में बिजली और संचार सेवाएं भी बाधित हो गई हैं.
भारतीय सेना का कड़ा जवाब, दुश्मन की चौकियां तबाह
भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि ऐसी किसी भी उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को निशाना बनाया गया और भारी नुकसान की खबर है.
सेना की ओर से बयान आया है कि 'हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं और दुश्मन की कोई भी नापाक कोशिश सफल नहीं होने देंगे.'
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंक के खिलाफ भारत की कड़ी नीति को दिखाया और अब भारतीय सेना पाकिस्तान की हर उकसावे वाली हरकत का जवाब ज़ोरदार तरीके से दे रही है. लेकिन नागरिकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान एक बार फिर मानवता के खिलाफ अपना असली चेहरा दिखा रहा है.


