देर रात कमरे में आ धमका PG मालिक, जबरन लड़की को गाड़ी में बैठाया, फिर किसी अंजान जगह पर ले जाकर...
बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा ने अपने पीजी मालिक अशरफ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक, अशरफ ने खाने और रहने के बदले "सहयोग" की मांग की, और इंकार करने पर उसे जबरन गाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना ऐसे समय सामने आई जब शहर में पहले भी एक पीजी मालिक पर ऐसा ही आरोप लग चुका है.

बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा ने अपने पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहने के दौरान मकान मालिक अशरफ पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने स्थानीय थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज करवाई.
10 दिन पहले PG में शिफ्ट हुई थी छात्रा
आपको बता दें कि छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मात्र 10 दिन पहले ही अशरफ के पीजी में रहने के लिए शिफ्ट हुई थी. 2 अगस्त की रात करीब 12:41 बजे अशरफ उसके कमरे में आया और कहा कि अगर वह “सहयोग” करेगी, तभी उसे खाना और रहने की सुविधा मिलेगी.जब छात्रा ने अशरफ का विरोध किया तो उसने जबरदस्ती छात्रा को गाड़ी में बैठया और कहीं दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
जबरन गाड़ी में बिठाया, फिर किया शोषण
छात्रा ने बताया कि“ वह अपने कमरे में बैठी थी तभी वहां अशरफ आता है और कहता है कि वह मुझे रहने और खाने की सुविधा इसी शर्त पर देगा जब वह उसके साथ सहयोग करेगी. जब मैंने मना किया, तो उसने मेरा हाथ पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और एक कमरे में ले गया, जहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया.”छात्रा ने यह भी कहा कि उसने उस वक्त अपनी लोकेशन एक दोस्त को भेजने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई.
डेढ़ से दो बजे के बीच PG में वापस छोड़ा
छात्रा ने आगे बताया कि इस अपराध को अंजाम देने के बाद अशरफ ने 1:30 बजे से 2:15 बजे के बीच उसे फिर से पीजी में छोड़कर चला गया. इसके बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दूसरा मामला भी आया था सामने
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब ठीक एक महीने पहले बेंगलुरु में ही एक अन्य पीजी मालिक पर भी दुष्कर्म का आरोप लगा था. उस मामले में रवि तेजा रेड्डी नामक व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपने पीजी में रहने वाली 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.
अंगूठी चोरी के आरोप में किया था ब्लैकमेल
पहले मामले में पीड़िता पर आरोप था कि उसने उसी पीजी में रहने वाली दूसरी महिला की तीन सोने की अंगूठियां चुरा ली थीं. जब छात्रा ने यह स्वीकार किया और रवि तेजा से पुलिस में न जाने की गुहार लगाई, तो आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीजी में बढ़ती असुरक्षा चिंता का विषय
लगातार दो गंभीर घटनाओं ने बेंगलुरु में पीजी में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. छात्राओं के लिए बनाए गए सुरक्षित आवास ही अब उनके लिए खतरे का कारण बनते जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. अब देखना यह है कि इन मामलों में न्याय कब तक और किस रूप में मिलता है.


