score Card

'यह वही चेहरा है, वही होंठ हैं', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की व्हाइट हाउस सचिव की तारीफ, लोगों को नहीं आई रास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट की बाहरी बनावट पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर इस बयान को सेक्सिस्ट, अनुचित और असहज बताया गया. लेविट ने ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की, जबकि ट्रंप ने उनकी प्रशंसा जारी रखी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट की सार्वजनिक रूप से जमकर तारीफ़ की. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “वह एक स्टार बन गई हैं. यह उसका चेहरा है, यह उसका दिमाग है, और उसके होंठ जैसे मशीन गन की तरह चलते हों.” यह टिप्पणी वायरल हो गई और सोशल मीडिया में तीखी आलोचना का कारण बन गई.

विवादास्पद टिप्पणी का सोशल मीडिया पर जवाब

ट्रंप की इस टिप्पणी को कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने 'creepy', 'sexist', और 'unprofessional' बताया. कुछ ने लिखा कि यह कथन जेफरी एपस्टीन केस से जुड़े विवादों की याद दिलाता है. एक यूज़र ने तो इसे 'बिग मोनिका लेविंस्की वाइब्स' तक कह दिया जो कि 1990 के दशक की घोटालेबीच की तुलना थी. इस प्रशंसा पर कई लोग असहज महसूस कर रहे हैं.

लेविट का राजनीतिक प्रोफाइल

कैरोलीन क्लेयर लेविट ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में नियुक्त पांचवीं प्रेस सचिव हैं और सबसे युवा व्यक्ति हैं जिन्होंने यह पद संभाला है . वह 2024 के चुनाव अभियान में पहले ट्रंप की राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं. उनके संक्षिप्त संक्षिप्त ब्रीफिंग कमांड और मीडिया प्रबंधन की शैली ने पहचान दिलाई है.

नोबेल शांति पुरस्कार की मांग

इसी इंटरव्यू में लेविट ने ट्रंप की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने छह महीनों में औसतन हर महीने एक शांति समझौता या युद्धविराम करवाया है. उन्होंने ये दावा किया कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए . ट्रंप ने भी उनका समर्थन किया, लेकिन यह दावे तथ्यात्मक रूप से आलोच्य रहे हैं.

ट्रंप की टिप्पणी ने क्यों खड़ा किया सवाल?

ट्रंप की 'लिप्स की तरह मशीन गन' वाली टिप्पणी को आलोचकों ने सत्ता और महिलाओं के प्रति बाध्यकारी दृष्टिकोण का प्रतीक माना है. अधिकांश लोग मानते हैं कि राष्ट्रपति का किसी कर्मचारी, विशेष रूप से महिला की भौतिक विशेषताओं पर सार्वजनिक टिप्पणी करना पेशेवर सीमाओं का उल्लंघन है

ट्रंप की प्रतिक्रिया 

ट्रंप ने अपनी टिप्पणी की सफाई देना जैसी कोशिश नहीं की है. बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि 'लेविट तेज, खूबसूरत और सच बोलने में एक अचूक वक्ता है'. उनके समर्थकों ने इसे मजाकिया और मासूम प्रशंसा बताया है, बिना किसी सन्दर्भ को सवाल किए.

calender
03 August 2025, 04:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag