Jalandhar Crime ews: 40 साल के टीचर ने 17 साल की स्टूडेंट के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jalandhar Crime News: चंडीगढ़ के जालंधर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ है जहां पर एक टीचर ने 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • टीचर को माता-पिता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग शामिल हैं जो इस दर्जे के बिल्कुल भी काबिल नहीं हैं.

Jalandhar Crime News: टीचर को माता-पिता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग शामिल हैं जो इस दर्जे के बिल्कुल भी काबिल नहीं हैं.दरअसल यह मामला एक टीचर और एक छात्रा का है जिसमें मानवता की सारी हादें पार कर दी. छात्रा के साथ उसने हैवानियत दिखाई. यह घटना चंडीगढ़ के जालंधर की है जहां पर 40 साल के टीचर ने 17 साल की छात्रा के साथ गैंगरैप किया.

3 माह की प्रेग्रेंट हुई छात्रा

आरोपी टीचर छात्रा को डरा-धमका कर रखता था. करीब कई महीने तक उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद छात्रा 3 महीने की प्रेग्रेंट हो गई. जब मौका पाते ही छात्रा ने घर वालों को सच्चाई बताई. घर वालों ने टीचर की शिकायत पुलिस को की,

आरोपी हुआ फरार

शिकायत करने के बाद आरोपी टीचर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने सारे गुनाह कबूल किए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस ने जांच के दौरान बताया है कि युवक बच्चों के स्कूल में पढ़ाने जाता था साथ ही घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. जिसमें एक 17 साल की छात्रा में शामिल थी. छात्रा के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने छात्रा को टीचर के भरोसा पर भेजा था. लेकिन टीचर इस हद तक गिर जायेगा इसके बारे में पता नहीं था.

आरोपी अपनी पत्नी को छोड़कर रामामंडी स्थित रेलवे कॉलोनी-2 में रहता है. मौके पाते ही छात्रा ने टीचर की सच्चाई घर वालों को बताई साथ ही ये भी बताया कि वह 3 माह की प्रेग्रेंट है. जिसके बाद घर वालों ने मामला दर्ज कराया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag