score Card

आप गलत हैं, PM मोदी ट्रंप से नहीं डरते...अमेरिकी पॉप सिंगर ने लगाई राहुल गांधी की क्लास,कहा- मोदी भारत के लिए अच्छा कर रहे

Mary Millben slams Rahul Gandhi : अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला बताया था. मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूरदर्शी और रणनीतिक सोच वाले नेता हैं जो भारत के हित में कार्य करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को ‘आई हेट इंडिया टूर’ से लौटने की सलाह दी और उनके नेतृत्व की समझ पर सवाल उठाए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Mary Millben slams Rahul Gandhi : अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने का आरोप लगाया था. मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी के इस बयान को न केवल असत्य बताया, बल्कि उन्होंने इसे भारत के नेतृत्व को न समझने की एक मिसाल भी कहा.

मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी को क्यों फटकारा?

आपको बता दें कि मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "आप गलत हैं राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते. प्रधानमंत्री मोदी दीर्घकालिक रणनीति और कूटनीति को भलीभांति समझते हैं. जैसे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखते हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी भी भारत के लिए वही करते हैं जो सबसे बेहतर हो. मैं उनकी इस सोच की सराहना करती हूं. यही राष्ट्राध्यक्ष का कर्तव्य होता है वे वही करते और कहते हैं जो उनके देश के हित में हो."

'आई हेट इंडिया टूर' की आलोचना
अपनी पोस्ट में मैरी मिलबेन यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा, "मैं आपसे नेतृत्व को समझने की उम्मीद नहीं करती, क्योंकि आपके पास वह विवेक और दृष्टिकोण नहीं है जो एक प्रधानमंत्री बनने के लिए जरूरी होता है. बेहतर होगा कि आप अपने 'आई हेट इंडिया' टूर से वापस लौट आएं, जिसके इकलौते दर्शक आप खुद हैं."

राहुल गांधी का विवादित बयान
राहुल गांधी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने अपने इस आरोप को सही साबित करने के लिए पांच बिंदुओं का हवाला भी दिया, जिनमें शामिल हैं:
1.    ट्रंप की लगातार उपेक्षा के बावजूद उन्हें बधाई संदेश भेजना.
2.    भारत द्वारा रूसी तेल न खरीदने की घोषणा का अधिकार ट्रंप को देना.
3.    वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा का रद्द होना.
4.    शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते से पीछे हटना.
5.    ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के बयान का विरोध न करना.

मैरी मिलबेन कौन हैं?
मैरी मिलबेन एक जानी-मानी अमेरिकी गायिका हैं, जो भारत और भारतीय संस्कृति के प्रति अपने प्रेम और सम्मान के लिए भी प्रसिद्ध हैं. साल 2023 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे, उस दौरान एक खास कार्यक्रम में मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन" गाया था. यही नहीं, उन्होंने मंच पर पीएम मोदी के चरण छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था. यह क्षण भारत-अमेरिका के सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बन गया था. मैरी मिलबेन कई बार पीएम मोदी की सार्वजनिक मंचों पर प्रशंसा कर चुकी हैं और उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताती रही हैं. उनके मुताबिक, पीएम मोदी की वैश्विक दृष्टि और भारत को आगे ले जाने की नीति उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है.

राहुल गांधी के बयान ने एक बार फिर छोड़ी बहस 
राहुल गांधी के बयान ने एक बार फिर भारतीय राजनीति में विदेश नीति और राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर बहस छेड़ दी है. मैरी मिलबेन जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्ती की ओर से राहुल गांधी को इस तरह की सार्वजनिक फटकार मिलना यह दर्शाता है कि भारत की वैश्विक छवि को लेकर कुछ नेताओं की राय अंतरराष्ट्रीय मंच पर किस तरह से चुनौती दी जा सकती है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतिक सोच और वैश्विक स्तर पर उनकी स्वीकार्यता एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

calender
17 October 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag