score Card

बेंगलुरु की छात्रा से कैंपस के अंदर रेप, आरोपी ने पूछा- क्या तुम्हें गोली चाहिए?

Bengaluru college rape case: दक्षिण बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र जीवन गौड़ा पर सहपाठी छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगा. आरोपी गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में है. पुलिस जांच कर रही है. विपक्ष ने सरकार पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया है. कॉलेज प्रशासन चुप है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bengaluru college rape case: दक्षिण बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 21 वर्षीय छात्र पर अपनी सहपाठी के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी, छठे सेमेस्टर के छात्र जीवन गौड़ा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह घटना 10 अक्टूबर को कॉलेज के पुरुष शौचालय में हुई, जिसकी शिकायत पीड़िता ने 15 अक्टूबर को दर्ज की.

लिफ्ट में पीछा किया

पुलिस के अनुसार, मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत दर्ज किया गया. पीड़िता, जो सातवें सेमेस्टर की छात्रा है, और आरोपी पहले सहपाठी थे. घटना से पहले, पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए गौड़ा से मिलने गई थी. दोपहर के समय, गौड़ा ने उसे फोन कर सातवीं मंजिल पर बुलाया. वहां पहुंचने पर उसने पीड़िता को कथित तौर पर जबरदस्ती चूमने की कोशिश की. जब पीड़िता लिफ्ट से जाने लगी, तो गौड़ा ने उसका पीछा किया और उसे छठी मंजिल के पुरुष शौचालय में खींचकर यौन उत्पीड़न किया. इस दौरान, उसने पीड़िता का फोन छीन लिया और दरवाजा बंद कर दिया.

पीड़िता ने अपनी सहेलियों को बताया

घटना के बाद पीड़िता ने अपनी दो सहेलियों को बताया, जिन्होंने उसे पुलिस में शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया. डर और आघात के कारण वह शुरू में हिचकिचाई, लेकिन बाद में अपने माता-पिता के साथ हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अगले दिन घटनास्थल का मुआयना किया.जांच में पता चला कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिससे सबूत जुटाना चुनौतीपूर्ण है. फिर भी, पुलिस फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य की जांच कर रही है. इस घटना ने कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है.

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्षी नेता आर. अशोक ने कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं और बच्चे असुरक्षित हैं. बेंगलुरु में ही 114 से अधिक यौन हमले दर्ज हुए हैं. सरकार की निष्क्रियता इसकी जिम्मेदार है. अशोक ने राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच के लिए एक दल भेजने की मांग की है.कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस घटना ने कॉलेज परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

calender
17 October 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag