score Card

पर्थ में खेलेगा गंभीर का लाडला प्लेयर, गिल की प्लेइंग 11 में कुलदीप का होगा अहम रोल, जानें किस पेसर की सीट पक्की

India vs Australia ODI: 19 अक्टूबर को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे होगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी. शुभमन गिल टीम के कप्तान रहेंगे. गिल-रोहित की ओपनिंग जोड़ी, विराट नंबर तीन पर, कुलदीप-अक्षर स्पिनर, सिराज-अर्शदीप तेज गेंदबाज होंगे. मैच टीम संतुलन के लिए अहम है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs Australia ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की खास बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. हालांकि, रोहित इस बार कप्तान नहीं हैं. शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने पर्थ में जमकर अभ्यास किया है और तीन तेज़ गेंदबाज व दो स्पिनरों के साथ उतरने की योजना बनाई गई है.

गिल-रोहित की ओपनिंग जोड़ी, यशस्वी बाहर

शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जिससे यह लगभग तय है कि यशस्वी जायसवाल को पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ेगा. गिल और रोहित दोनों ही तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं. खासतौर पर रोहित, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, नेट्स पर उसी लय में दिखाई दिए.

विराट कोहली की बड़ी पारी की उम्मीद

नेट्स पर विराट कोहली की तैयारी देखकर साफ है कि वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने को तैयार हैं. उनका नंबर तीन पर खेलना तय है. अगर विराट इस मैच में 54 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

मिडिल ऑर्डर में संतुलन की कोशिश

नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं, जो मिडिल ऑर्डर के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 70 वनडे में 2845 रन बनाए हैं. केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी को छठे नंबर पर आजमाया जा सकता है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.

कुलदीप-अक्षर की स्पिन जोड़ी

कुलदीप यादव, जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में छाए रहे, टीम के स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे. उनके साथ अक्षर पटेल होंगे, जो बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के हाथों होगी, जबकि हर्षित राणा को सरप्राइज एंट्री मिल सकती है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा
  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • अर्शदीप सिंह
  • हर्षित राणा

भारत की नजर इस मैच के जरिए न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने पर है, बल्कि रोहित और कोहली की वापसी के साथ टीम का संतुलन मजबूत करने की दिशा में भी यह मैच अहम साबित हो सकता है.

calender
17 October 2025, 02:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag