Gujarat cabinet reshuffle: हर्ष संघवी बने गुजरात के डिप्टी सीएम, 25 विधायकों को भी दिलाई गई मंत्रीपद की शपथ
गुजरात में भाजपा ने 26 सदस्यीय नया मंत्रिमंडल बनाया, जिसमें हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. कई नए और पुराने नेता शामिल हैं. यह सितंबर 2021 के बाद सबसे बड़ा कैबिनेट फेरबदल है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में अपना पांचवां कार्यकाल पूरा किया.

गुजरात में भाजपा सरकार ने शुक्रवार को 26 सदस्यों वाला नया मंत्रिमंडल गठित किया. इस नई टीम में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. इसके साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी, रीवाबा जडेजा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर के राजभवन में हुआ, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
हर्ष संघवी की जीत
हर्ष संघवी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए आप के उम्मीदवार को 1 लाख से अधिक मतों से परास्त किया था. उनकी इस शानदार जीत के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, जो भाजपा के लिए राज्य में मजबूती का संकेत माना जा रहा है.
मंत्रिमंडल में पुराने और नए चेहरे
26 सदस्यीय इस मंत्रिमंडल में कई पुराने और अनुभवी नेता शामिल हैं. छह मंत्री रुशिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पनसेरिया, परषोत्तम सोलंकी और हर्ष संघवी मंत्री बने हुए हैं. इनमें से चार मंत्री, जिनके विभाग अपरिवर्तित रहे, ने इस बार शपथ नहीं ली क्योंकि वे पहले से पद पर थे.
नई नियुक्तियां और विस्तार
मंत्रिमंडल में कई नए नेताओं को भी मौका दिया गया है. इनमें त्रिकम छंगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेष पटेल, पीसी बरंडा, दर्शन वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, जीतेंद्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल जैसे नए चेहरे शामिल हैं.
सबसे बड़ा कैबिनेट फेरबदल
यह कैबिनेट फेरबदल सितंबर 2021 के बाद गुजरात में सबसे बड़ा माना जा रहा है. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनका पूरा मंत्रिमंडल भाजपा के निर्देश पर इस्तीफा दे चुका था. नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को वर्तमान स्थिति की जानकारी दी थी.
मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं, इसलिए मंत्रिमंडल में अधिकतम 27 मंत्री हो सकते हैं, जो सदन के 15 प्रतिशत के बराबर होता है. वर्तमान मंत्रिमंडल में 26 सदस्य शामिल हैं. भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर 2022 को दूसरे कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब उन्होंने पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा किया है.


