score Card

अपने भाई से शादी करने वाली औरत नहीं चाहिए..., ट्रंप का मुस्लिम सांसद पर तीखा हमला, देश से निकालने की धमकी

ट्रंप ने इल्हान उमर को निशाने पर लिया और मजेदार अंदाज़ में तंज कसा कि वो छोटी-सी पगड़ी वाली लड़की बस बक-बक करती रहती है, काम कुछ करती नहीं कहते हैं कि उसने अपने भाई से शादी करके अमेरिका में घुसपैठ की है, यानी पूरी तरह अवैध है. जिसका अब बस एक ही इलाज है. इसे सामान बांधकर सीधा बाहर का रास्ता दिखाओ.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर को निशाने पर लेते हुए उन पर गंभीर और विवादित आरोप दोहराए हैं. ट्रंप ने उमर को अवैध आप्रवासी बताते हुए दावा किया कि उन्होंने अपने भाई से शादी करके अमेरिका में प्रवेश किया था. यही नहीं, उन्होंने कहा कि ऐसी महिला का अमेरिका में रहने का कोई अधिकार नहीं और उन्हें सोमालिया लौटकर अपने देश को सुधारना चाहिए.

यह बयान ट्रंप ने हाल ही में एक रैली और इंटरव्यू के दौरान दिया, जहां उन्होंने न केवल उमर बल्कि सोमालिया और उसके प्रवासियों पर भी कटाक्ष किए. ट्रंप के तीखे शब्दों ने अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ा दी है, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है.

रैली में ट्रंप की भड़काऊ टिप्पणी

पेंसिलवेनिया में आयोजित रैली में ट्रंप ने सोमालिया को गंदा, बदबूदार, घृणित और अपराध से भरा" बताते हुए सोमाली प्रवासियों को कचरा तक कह दिया. उन्होंने नाराजगी जताई कि अमेरिका नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क जैसे देशों की बजाय सोमालिया जैसे तबाह देशों से लोग क्यों लेता है. ट्रंप ने कहा वे सिर्फ जहाजों का पीछा करने में ही अच्छे हैं. यह वही रैली थी जहां ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने 2018 में हैती और अफ्रीकी देशों को गंदगी का ढेर वाला देश कहा था. इल्हान उमर पर नस्लभेदी टिप्पणी, भीड़ ने लगाए ‘उसे वापस भेजो’ के नारे. रैली में ट्रंप ने मिनेसोटा की मुस्लिम सांसद इल्हान उमर के खिलाफ व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि इल्हान उमर या जो भी उसका नाम हो... वह अपनी छोटी पगड़ी में आती है और बस शिकायत करती रहती है. वह कुछ नहीं करती. वह और उसके दोस्त, सब कचरा हैं. ट्रंप के यह बोलते ही भीड़ ने "उसे वापस भेजो" के नारे लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने फिर दोहराया कि उमर ने अमेरिका आने के लिए अपने भाई से शादी की. 

9 दिसंबर को पोलिटिको को दिए इंटरव्यू में भी ट्रंप बोले:-

मैं ऐसे लोगों को अमेरिका में देखना चाहता हूं जो योगदान दें. मैं सोमालिया नहीं चाहता. मैं ऐसी महिला को नहीं चाहता जो अपने भाई से शादी करके यहां आए, फिर सांसद बने और बस शिकायतें करे. उसे वापस जाना चाहिए, अपने देश को सुधारना चाहिए. उन्होंने सोमालिया को दुनिया का सबसे खराब देश बताते हुए कहा कि वहां बस हत्याएं ही होती हैं.

'छोटी पगड़ी वाली’ एयर फोर्स वन पर दिया था विवादित बयान

एक दिन पहले एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने उमर को "उस छोटी पगड़ी वाली" कहकर संबोधित किया था और कहा कि वह कुछ नहीं करती, सिर्फ बकबक करती है. उसने अपने भाई से शादी की, इसलिए वह अवैध रूप से यहां है. उसे बाहर फेंक दो. उमर के दस्तावेजों की जांच की तैयारी, लेकिन सबूत विवादित, ट्रंप के बॉर्डर मामलों के प्रमुख टॉम होमन ने कहा कि उमर के आप्रवासन दस्तावेजों की जांच चल रही है. उनका दावा है कि एक फ्रॉड जांचकर्ता ने फाइल देखी है और कोई शक नहीं कि धोखाधड़ी हुई है.

हालांकि उन्होंने स्टेच्यूट ऑफ लिमिटेशंस का हवाला देकर कहा कि मामला अभी विचाराधीन है. इल्हान उमर का जवाब ‘यह सब नस्लवाद है, मेरी पहचान को बदनाम करने की साजिश’ इल्हान उमर 2012 में मिनेसोटा से पहली मुस्लिम महिला सांसद बनी थीं. वे 1995 में शरणार्थी के रूप में अमेरिका आईं और 2000 में अमेरिकी नागरिक बनीं.

2019 से उनके बारे में अफवाहें चल रही हैं कि उन्होंने 2009 में अपने भाई अहमद नूर सईद एल्मी से शादी की थी ताकि उसे वीजा मिल सके. उमर ने इन सभी आरोपों को सख्ती से खारिज किया है. उनका जवाब ये अफवाहें मेरी पहचान और मेरी सेवा को बदनाम करने की कोशिश हैं.

calender
10 December 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag