श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी भारतीय महिला टीम...स्मृति मंधाना को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी. वनडे विश्व कप जीतने के बाद यह टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. 21 से 30 दिसंबर तक यह सीरीज विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी.

स्पोर्ट्स : वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपने अगले इंटरनेशनल असाइनमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर टीम की कमान अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान की भूमिका स्मृति मंधाना निभाएँगी. यह सीरीज विश्व कप की शानदार जीत के बाद टीम का पहला अंतरराष्ट्रीय परीक्षण होगी.
श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 सीरीज
यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल:
• 23 दिसंबर – दूसरा टी20, विशाखापट्टनम
• 26 दिसंबर – तीसरा टी20, तिरुवनंतपुरम
• 28 दिसंबर – चौथा टी20, तिरुवनंतपुरम
• 30 दिसंबर – पाँचवाँ टी20, तिरुवनंतपुरम
मैदान से बाहर भी सुर्खियों में रही स्मृति मंधाना
वनडे विश्व कप के बाद भी स्मृति मंधाना लगातार चर्चा में रहीं. उनकी शादी को लेकर चल रही खबरों ने काफी सुर्खियाँ बटोरीं, लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी टाल दी गई. बाद में स्मृति ने खुद ही साफ किया कि शादी फिलहाल नहीं होने वाली है. इस निजी उथल-पुथल के बावजूद, मैदान पर उनका आत्मविश्वास और प्रदर्शन पूरी टीम के लिए बेहद अहम रहेगा.
भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक
स्मृति मंधाना टी20 क्रिकेट में भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. 154 मैचों में 3984 रन, एक शतक और 31 अर्धशतक उनके प्रभाव का प्रमाण हैं. ICC महिला टी20 रैंकिंग में वह वर्तमान में तीसरे स्थान पर हैं, और उनका लगातार बढ़ता प्रदर्शन उन्हें शीर्ष पर पहुंचा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज उनके लिए रैंकिंग सुधारने का शानदार मौका होगी.
भारतीय टीम का पूरा स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी. कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.


