'डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे ₹35000000 की सैलरी और ₹15000000 के स्पेशल अलाउंस, जानें क्या-क्या मिलेगा राष्ट्रपति को!'
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद न केवल ₹3.46 करोड़ की सैलरी मिलेगी, बल्कि उन्हें ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और अन्य भत्तों के तौर पर ₹1.46 करोड़ और मिलेंगे! इसके अलावा, व्हाइट हाउस में शानदार सुविधाएं, एयर फोर्स वन और मरीन वन जैसी सुरक्षा भी मिलेगी. जानें और क्या-क्या शानदार फायदे मिलेंगे ट्रंप को राष्ट्रपति बनने के बाद, ताकि आप भी जान सकें उनकी ज़िंदगी का एक नया पहलू! पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें!

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली, अब अमेरिका के सबसे ताकतवर शख्स बन गए हैं. इस पद पर बैठने के बाद उन्हें न केवल अमेरिका की सर्वोच्च शक्ति का अधिकार मिलेगा, बल्कि करोड़ों रुपये की सैलरी और भत्ते भी. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सालाना सैलरी ₹3.46 करोड़ रुपये (400,000 डॉलर) होगी. साथ ही उन्हें 1.46 करोड़ रुपये (169,000 डॉलर) के स्पेशल अलाउंस भी मिलेंगे. इन भत्तों का पैकेज मिलाकर ट्रंप को सालाना लगभग ₹5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
क्या-क्या शामिल है ट्रंप के भत्तों में?
ट्रंप को मिलने वाला भत्ता महज सैलरी तक ही सीमित नहीं है. इसके अलावा, उन्हें कई और सुविधाएं भी मिलती हैं. ट्रंप को व्यक्तिगत और आधिकारिक खर्चे के लिए 50 हजार डॉलर (करीब ₹42 लाख) मिलते हैं. इसके अलावा, उन्हें ट्रैवल और एंटरटेनमेंट के लिए 1 लाख डॉलर (करीब ₹83 लाख) का भत्ता मिलता है, जिसमें स्टाफ और कुक की सैलरी भी शामिल होती है. राष्ट्रपति बनने के बाद, ट्रंप को व्हाइट हाउस की रीडेकोरेशन के लिए भी 1 लाख डॉलर मिलेंगे.
व्हाइट हाउस, एयर फोर्स वन और अन्य शानदार सुविधाएं
ट्रंप को व्हाइट हाउस में रहने का भी अधिकार मिलेगा, जहां उनके पास 24 घंटे सीक्रेट सर्विस सुरक्षा होगी. इसके अलावा, ट्रंप को एयर फोर्स वन और मरीन वन जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे वो अपनी यात्रा करेंगे. एयर फोर्स वन को 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें राष्ट्रपति के लिए व्हाइट हाउस जैसी सभी जरूरी सुविधाएं होती हैं. इस विमान में एक साथ 100 से ज्यादा लोग यात्रा कर सकते हैं, और इसकी सुरक्षा ऐसी होती है कि कोई भी हमला इससे न टकरा सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति का सफर – मरीन वन और एयर फोर्स वन से
अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी यात्रा के दौरान मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन प्लेन से सफर करना पड़ता है. जब राष्ट्रपति व्हाइट हाउस से एयरपोर्ट जाते हैं, तो वो मरीन वन हेलीकॉप्टर में बैठते हैं, जिसमें उनके साथ मरीन कमांडो और सीक्रेट सर्विस के अधिकारी होते हैं. इन सभी सुविधाओं और भत्तों के साथ ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं, और उन्हें देश-विदेश यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधाएं मिलती रहेंगी.
डोनाल्ड ट्रंप को मिल रही सैलरी और भत्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की गरिमा को और बढ़ाते हैं. उन्हें मिलने वाली सुरक्षा, यात्रा सुविधाएं और अलाउंस न केवल उनकी शक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि ये अमेरिका के राष्ट्रपति की जीवनशैली को भी शानदार बनाते हैं. इस बार, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ उनका जीवन एक नए स्तर पर पहुंच चुका है, और अब दुनिया भर की निगाहें उन पर हैं.