इस देश में खतरनाक ढंग से मनाया जाता है अजादी का जश्न, देखें रूह कंपाने वाली वीडियो

अलास्का के ग्लेशियरियूव में एक चट्टान से कारों को गिराने की यहां अनोखी परंपरा है, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समय अलास्का में 24 घंटे डेलाइट होती है. तो ऐसे में लोग आतिशबाजी का मजा नहीं ले सकते जिसके लिए वह मनोरंजन के रूप में इसे चुनते हैं. इस तरह के समारोह में वाहनों की हालात सोचने वाली हो सकती है, लेकिन जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी वाहन पुराने हैं, और स्क्रैपर्स से इन्हें लेकर लाया जाता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

जब भी कोई देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है तो अक्सर जश्न आतिशबाजी और बड़ी सभाएं होती हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई देश कारों को पहाड़ो से गिरा कर स्वतंत्रता दिवस को मना रहा हो. दरअसल अमेरिका के अलास्का में ऐला ही होता है.

अलास्का में इस साल जुलाई के शुरुआत में आयोजित किए गए एक समारोह में गाड़ियों को चट्टान से गिराने का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. अलास्का के ग्लेशियरियूव में एक चट्टान से कारों को गिराने की यहां अनोखी परंपरा है, और यह वीडियो भी इसी परंपरा का एक हिस्सा है.

कारों को चट्टान से गिराने की अनोखी परंपरा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे कन्वर्टिबल से लेकर पिकअप तक सभी वाहन चट्टान पर से छलांग लगा रहे हैं. हालांकि यहां सोचने वाली बात यह है कि अंदर बैठे व्यक्ति को इसमें जान का खतरा हो सकता है , तो बता दें, इसमें अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं होता है. ये वाहन एक रैंप पर पहुंचकर एक सीमित रेखा से उड़ान भरने लगते हैं.

अजीब समारोह के पीछे क्या है वजह

इस तरह के समारोह में वाहनों की हालात सोचने वाली हो सकती है, लेकिन जानकारी के लिए बताते चलें कि ये सभी वाहन पुराने हैं, और स्क्रैपर्स से इन्हें लेकर लाया जाता है. और क्योंकि कोई भी वाहनों के अंदर भी कोई नहीं होता है, तो इसलिए इसमें जान और माल का कोई खतरा नहीं है.

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समय अलास्का में 24 घंटे डेलाइट होती है. तो ऐसे में लोग आतिशबाजी का मजा नहीं ले सकते जिसके लिए वह मनोरंजन के रूप में इसे चुनते हैं. इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है, बस एक कार को उठाकर आसमान से फेंकना होता है.

calender
06 July 2024, 07:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag