score Card

सूरत के जीआईडीसी इलाके में 5 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोगों के घायल होने की खबर

Surat: गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया. यहां पांच मंजिला इमारत गिर गई. इस घटना में 6 लोगों के मौत की खबर सामने आई है साथ ही कई लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू अभी चल रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Surat: गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया. यहां पांच मंजिला इमारत गिर गई. इस घटना में कई लोगों के दबें होने की खबर है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि सूरत के  सचिन GIDC इलाके में मौजूद पांच मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. 

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि, "आज दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत गिर गई. उस इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर फंस गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई. एक महिला मलबे के नीचे फंसे फ्लैटों को सफलतापूर्वक बचाया गया, इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से 4-5 फ्लैटों पर कब्जा कर लिया गया था और बाकी खाली थे और जो लोग रात की पाली के बाद सो रहे थे वे सभी फंसे हुए थे. अनुमान है कि 5-6 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं''

सूरत के कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने कहा कि "छह मंजिला इमारत ढह गई और 4-5 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. एक महिला को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल, एनडीआरएफ और पुलिस काम पर हैं. हम कोशिश कर रहे हैं." बाकी लोगों को जल्द से जल्द बचाने के लिए."

शुरूआती जानकारी के मुताबिक,सचिन GIDC इलाके के पाली गांव में 2017 में बनी जर्जर इमारत ढह गई. इमारत में रहने वाले 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आंशका है. गहलोत ने कहा, "इमारत गिरने के पांच मिनट बाद पुलिस को सूचना दी गई. वरिष्ठ अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे. यह 30 फ्लैटों वाली योजना थी. वहां 5 से 6 परिवार रहते थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे से एक महिला को बचाया. एक चौकीदार ने बताया कि जब इमारत गिरी तो उसमें कई लोग थे."

अपडेट जारी है....

calender
06 July 2024, 07:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag