Israel: गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेटों की बौछार, सोशल मीडिया सामने आ रहे हैरान कर देने वाले वीडियो
Hamas Attack On Israel: गाजा पट्टी पर शासन करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल की तरफ 5000 से ज्याद रॉकेट दागे हैं. इजरायली पीएम नेतनयाहू ने सुरक्षा प्रमुखों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

Hamas Attack On Israel: हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा पट्टी पर शासन चलाने वाले चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि उसने 20 मिनट के भीतर इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे है. हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा कि हमने ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका है. वहीं हमास के आतंकियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है.
गाजा पट्टी से इजरायल पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आए है. दक्षिणी इजरायल की एक गली में हमलावर पैदल चलते हुए दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने इसराइल के स्डेरोट शहर के घरों पर कब्जा कर लिया है.
• Hamas, İsrail'e karşı "Aksa Tufanı" operasyonunu başlattı
• İsrail ordusu abluka altındaki Gazze Şeridi’ne saldırı başlattığını duyurdu
• İzzeddin Kassam Tugaylarınca ilk aşamada 5 bin roket ve havan fırlatıldığı bildirildi
İsrail-Gazze sınırında gerilim tırmanıyor… pic.twitter.com/uJJEE0m9Oe— Anadolu Ajansı (@anadoluajansi) October 7, 2023
हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा कि हमने ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका है. फलस्तीनी जहां भी हैं, युद्ध शुरू कर दें. उन्होंने कहा, 'हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत की घोषणा करते हैं. हम ये घोषणा करते हैं कि दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे पहले हमले में पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.'


