क्या है ANTIFA? जिसे ट्रंप ने चार्ली कर्क की हत्या के बाद आतंकवादी बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में कहा है कि मुझे अपने देशभक्त अमेरिकी भाइयों-बहनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं एंटीफा, जो एक खतरनाक और कट्टर वामपंथी समूह है को आधिकारिक तौर पर एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा हूं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Donald Trump Antifa Declaration: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और चार्ली किर्क की हत्या के कुछ ही दिन बाद एंटीफा (Antifa) को  आतंकवादी संगठन करार दिया है. यह घोषणा ट्रंप ने गुरुवार 18 सितंबर को यूनाइटेड किंगडम की राजकीय यात्रा के दौरान ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में की.

अपने बयान में ट्रंप ने एंटीफा की फंडिंग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं की उच्चतम कानूनी मानकों और प्रैक्टिस के अनुसार गहन जांच की जाएगी. ट्रंप का यह बयान अमेरिकी राजनीति में एक और बड़ी बहस को जन्म दे चुका है.

ट्रंप का बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हमारे कई अमेरिकी देशभक्तों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं एंटीफा, एक बीमार, खतरनाक, कट्टरपंथी वामपंथी आपदा को एक प्रमुख आतंकवादी संगठन के रूप में नामित कर रहा हूं. मैं दृढ़ता से सिफारिश करूंगा कि एंटीफा को फंडिंग करने वालों की उच्चतम कानूनी मानकों और प्रैक्टिस के अनुसार पूरी तरह से जांच की जाए. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद. ट्रंप के इस बयान के बाद एंटीफा समर्थक और वामपंथी समूहों में हलचल मच गई है जबकि उनके समर्थकों ने इसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक साहसिक कदम बताया है.

क्या है एंटीफा? कौन हैं इसके सदस्य?

एंटीफा शब्द की उत्पत्ति एंटी-फासिस्ट से हुई है जिसका अर्थ है फासीवाद विरोधी. यह कोई औपचारिक संगठन नहीं है बल्कि वामपंथी विचारधारा से प्रेरित छोटे-छोटे समूहों का एक ढीला-ढाला नेटवर्क है. ये समूह मुख्य रूप से नव-नाजी, श्वेत वर्चस्ववाद और फासीवाद के खिलाफ प्रदर्शनों और आंदोलनों में सक्रिय रहते हैं. ये संगठन कई बार अपने उग्र विरोध प्रदर्शन और हिंसक टकरावों के लिए भी चर्चा में रहे हैं. हालांकि अमेरिका में अब तक इन्हें घरेलू आतंकवादी संगठन नहीं माना गया था.

क्या अमेरिका में एंटीफा को आतंकी संगठन घोषित किया जा सकता है?

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार एंटीफा को अमेरिका का एक घरेलू संगठन माना जाता है इसलिए इसे विदेश विभाग द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल नहीं किया जा सकता. इस सूची में आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकी समूह शामिल हैं. हालांकि अगर किसी संगठन को घरेलू आतंकी संगठन घोषित किया जाता है तो इससे न्याय विभाग को उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कानूनी आधार मिल जाता है. जो उस संगठन को भौतिक समर्थन प्रदान करते हैं.

ओवल ऑफिस में पहले ही दे चुके थे संकेत

ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान यह संकेत पहले ही दे दिए थे कि वह एंटीफा के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अगर इस तरह के कदम को अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और उनके मंत्रिमंडल के अन्य लोगों का समर्थन प्राप्त होता, तो मैं एंटीफा को घरेलू आतंकवादी संगठन घोषित करता. यह कुछ ऐसा है जो मैं करूंगा, हां मैं ऐसा 100% करूंगा. एंटीफा भयानक है.

चार्ली किर्क की मौत के बाद बदला माहौल

ट्रंप के इस फैसले को चार्ली किर्क की हालिया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. किर्क टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक थे और ट्रंप के प्रमुख युवा समर्थकों में से एक थे. ट्रंप ने उन्हें 2024 के अभियान में युवाओं और अश्वेत मतदाताओं को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण बताया था. किर्क की हत्या के बाद देश के राजनीतिक माहौल में तनाव और बढ़ गया है और अब एंटीफा पर यह कड़ा रुख उसी का नतीजा माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag