score Card

Viral Jokes: पढ़िए चिंटू मिंटू के मजेदार जोक्स

आज कि भागमभाग भरी दुनिया में सेहत के लिए हसंना बहुत ही जरूरी हो गया है ज्यादातर लोग काम के बढ़ते दबाव की वजह से उदास रहने लगे। इसकी वजह से लोग चिड़चिड़ेपन और अनिद्रा जैसी समस्या का सामना कर

आज कि भागमभाग भरी दुनिया में सेहत के लिए हसंना बहुत ही जरूरी हो गया है ज्यादातर लोग काम के बढ़ते दबाव की वजह से उदास रहने लगे। इसकी वजह से लोग चिड़चिड़ेपन और अनिद्रा जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। हम सभी को इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज ऐसे ही आपके बीच में आपको हंसाने कि कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आएं है।

पप्पू कार धो रहा था तभी आंटी वहां से गुजरी 

और पूछा कार धो रहे हो?

पप्पू ने तड़ाप से जवाब देते हुए कहा कि नहीं पानी दे रहा हूं

शायद बड़ी होकर बस बन जाएं। आंटी जवाब सुनकर बेहोश

 

चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज होते है,

मिंटू- कौन- कौन से

चिंटू- एक ईमेल दुसरी फीमेल, एक मिनट में इधर कि बात उधर पहुंचा देती है।

calender
23 July 2022, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag