Video: नर गोरिल्ला ने की शरारत, महिला टूरिस्ट के पकड़े बाल, मादा गोरिल्ला ने कर दी पिटाई
सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंसानों और जानवरों के बीच की एक मजेदार टकराहट को दिखाता है. वीडियो में कुछ टूरिस्ट पहाड़ों में घूमने गए हैं, जहां उनकी मुलाकात जंगली गोरिल्लाओं से होती है. इस मज़ेदार घटना में नर गोरिल्ला एक महिला टूरिस्ट के बाल खींच लेता है, और फिर जो होता है, वो लोगों को खूब हँसा रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानों और जंगली जानवरों की एक अनोखी और हंसाने वाली मुलाकात दिखाई गई है. यह वीडियो पहाड़ी इलाके में घूम रहे कुछ टूरिस्टों का है, जो जंगल में गोरिल्लाओं से सामना कर लेते हैं. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से...
नर गोरिल्ला से मिली महिला टूरिस्ट
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि टूरिस्ट जंगल के अंदर घूम रहे होते हैं, तभी उनकी मुलाकात एक नर और मादा गोरिल्ला से होती है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन अचानक ऐसा कुछ होता है जो सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है.
नर गोरिल्ला ने अचानक से पकड़े बाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला टूरिस्ट धीरे-धीरे एक नर गोरिल्ला के पास जाती है, मानों ऐसा लग रहा हो कि वह उस नर गोरिल्ला से दोस्ती करना चाहती हो या उसे देखने की कोशिश कर रही हो। तभी अचानक वह नर गोरिल्ला उस महिला के बाल पकड़ लेता है और उसे छोड़ने का कोई इरादा नहीं दिखाता.
मादा गोरिल्ला को आया गुस्सा
महिला थोड़ा घबरा जाती है लेकिन आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. इस पूरे घटना को मादा गोरिल्ला थोड़ी दूर बैठी सबकुछ ध्यान से देख रही होती है. वह नर गोरिल्ला के इस बर्ताव को देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं लगती.
Male Gorilla grabs Girls Hair, Gets Beaten by his Female Gorilla 🤣 pic.twitter.com/uZG5Fo3gqG
— Rosy (@rose_k01) July 11, 2025
मादा गोरिल्ला ने कर दी पिटाई
कुछ ही पलों में मादा गोरिल्ला का गुस्सा उबाल पर आ जाता है. वह उठती है, गुस्से में नर गोरिल्ला की तरफ देखती है और फिर तेजी से उसकी ओर दौड़ पड़ती है. जैसे ही नर गोरिल्ला महिला के बालों से हाथ हटाता है, मादा गोरिल्ला उस पर टूट पड़ती है. वह उसे जमीन पर गिरा देती है और एक 'पिटाई ' शुरू कर देती है। वह नर गोरिल्ला को इधर-उधर घुमाकर मारती है. यह पूरा दृश्य देखकर लग रहा था जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो, जिसमें जलन, गुस्सा और रिश्तों की नाराजगी सबकुछ एक ही फ्रेम में नजर आ रहा हो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो गया है कि सोशल मीडिया पर हर कोई इसे शेयर कर रहा है. X पर एक यूजर @rose\_k01 ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे अब तक लगभग 14 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इसे देखकर न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स और काल्पनिक संवाद भी लिख रहे हैं.
वहीं, किसी यूजर ने तो गोरिल्लाओं के बीच की बातचीत को नाटकीय अंदाज में लिखा – “मादा गोरिल्ला: किसी और मादा के बाल छूने की हिम्मत कैसे की? नर गोरिल्ला: वो मादा नहीं है, मादा तो तुम हो! मादा गोरिल्ला: क्या? अब तू आ इधर…”
जानवरों का व्यवहार भी इंसानों जैसा
कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवरों के व्यवहार में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं. वीडियो में गोरिल्लाओं की हरकतें इतनी मानवीय लगती हैं कि लोग इसे बार-बार देखकर एंजॉय कर रहे हैं. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और यकीनन इसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान जरूर आ जाएगी.


