अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का भावुक संदेश, बोले- 'सारे जहां से अच्छा भारत हमारा'
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर दो हफ्ते बिताकर के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला घर लौट रहे हैं. उन्होंने भावुक विदाई संदेश में 'सारे जहां से अच्छा' दोहराया.

Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर दो सप्ताह बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटने की तैयारी कर ली है. एक्सिओम-4 मिशन के समापन के साथ, शुक्ला ने एक भावनात्मक विदाई संदेश दिया, जिसमें उन्होंने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के अमर शब्दों को दोहराया, अंतरिक्ष से भी भारत सारे जहां से अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, आज का भारत अंतरिक्ष से निडर, गर्व से भरा दिखता है. यह मिशन न केवल भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि वैश्विक सहयोग और वैज्ञानिक उपलब्धियों का प्रतीक भी है. शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने ISS पर कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए, जो भविष्य की तकनीक और अनुसंधान के लिए आधार तैयार करेंगे.
कैसा रहा अनुभव
शुक्ला ने ISS पर अपने प्रवास को कहा, “लगभग जादुई” रहा. औपचारिक विदाई समारोह में उन्होंने अपने सहयोगियों और मिशन का समर्थन करने वाली टीमों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'यहां के लोगों ने इस यात्रा को अमर बना दिया. आप जैसे पेशेवर लोगों के साथ काम करना खुशी की बात रही है.' साथ ही उन्होने कहा, हमने बहुत सारा वैज्ञानिक कार्य किया, लोगों से जुड़े, और हमेशा पृथ्वी को देखा, यह अभी भी जादुई लगता है. शुक्ला ने इसरो, नासा, और प्रयोगों में सहायता करने वाले शोधकर्ताओं व छात्रों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया.
विदाई समारोह का उत्सव
विदाई समारोह में एक्सिओम-4 मिशन के सभी छह देशों के अंतरिक्ष यात्री एकत्र हुए और अपनी-अपनी संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले भोजन का आनंद लिया. मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन ने ISS पर टीमों के बीच के सौहार्द की सराहना की. हंगेरियन अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू ने कहा, 'हम एक उद्देश्य के साथ आए थे. हमने अंतरिक्ष में दोस्त बनाए, खूबसूरत यादें बनाए'.
वापसी का शेड्यूल
नासा के अनुसार, एक्सिओम-4 का चार सदस्यीय दल 14 जुलाई सुबह 7:05 बजे EDT (Indian Time 4:35 बजे) स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर ISS के हार्मनी मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोर्ट से अनडॉक करेगा. मौसम की स्थिति के आधार पर, उनकी लैंडिंग आज दोपहर 3:00 बजे IST पर कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैश डाउन के रूप में होने की उम्मीद है.


