हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है और व्यक्ति स्वस्थ महसूस करता है, कहते है कि हंसी मजाक करने से शरीर का खून बढ़ता है, व साथ ही मानसिक बीमारियों को भी दूर होती है, ऐसे में आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आएं है।

लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है

डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्सरे करना पड़ेगा

लड़की- एक्स रे में क्या होता है

डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है।

लड़की- 5 मिनट रूको मैं मेकअप कर लूं

डॉ बेहोश

टीचर- बताओं सबसे नशीला पदार्थ कौन- सा होता है। 

रमेश- सर किताब है, खोलते ही नींद आ जाती है...।