अपने शरीर को सेहतमंद बनाएं रखना और मानसिक तनाव दूर करने के लिए आपको हसंना बेहद जारूरी  है। इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए हंसी का पिटारा लेकर आंए है। जिन्हे पढ़कर आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी।

गोलू- क्या तुम जानती हो कि संगीत में कितनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है,

गर्लफ्रेंड- हां जरूर क्यों नहीं।

जब तुम्हारा गाना सुनकर हमारा खून खौल सकता है,

तो पानी क्यों नहीं...

पत्नी– आज शाम को आते समय कुछ राखियाँ लेते आना

पति– मैं क्युं लाऊ तेरे भाई के लिये ?

पत्नी– मेरे भाई के लिये नहीं वो मेरी तीनों सहेलियाँ आ रही है उनके लिये वो तुम्हें राखी बांधेगी

पति underground है

#Happy Rakshabandhan